श्योपुरा आरओबी की नेता प्रतिपक्ष राठौड़ ने रखी आधारशिला

0
1201

ग्रामीणों ने किया राठौड का अभिनंदन

चूरू। निकटवर्ती गांव श्योपुरा में 3 करोड़ की लागत से बनने वाले रेलवे आरओबी की आधारशिला राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने रखी। रेलवे अण्डर पास पुल के शिलान्यास कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के विकास के प्रति भाजपा हमेशा प्रतिबद्ध रही है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में जब राजस्थान में भाजपा की सरकार बनेगी तो ग्रामीण क्षेत्र में विकास में गति आएगी। उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा कि भाजपा सरकार बनने पर चूरू शहर और गांवों का सर्वांगीण विकास होगा। उन्होंने कहा कि आप सभी ग्रामीण भारत के विकास में अपना पूर्ण योगदान देते हैं और जब ग्रामीण क्षेत्र का विकास होगा तो देश का तेज गति से विकास होगा। इस बात को समझकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्रामीण विकास को ध्यान में रखते हुए लगातार कार्य कर रहे हैं।

कार्यक्रम में नव नियुक्त भाजपा जिला अध्यक्ष हरलाल सहारण ने सभी ग्रामीणों का आभार व्यक्त करते हुए कहा आप सभी ग्रामीणों का प्रेम और आशीर्वाद भाजपा को हमेशा मिला और यह प्रेम और आशीर्वाद हम सबके लिए बहुत बड़ी पूंजी है।
प्रधान दीपचंद्र राहड़ ने कहा कि आने वाले समय में विकास की गति को और गति प्रदान की जाएगी उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कांग्रेस की सरकार ग्रामीण क्षेत्र के विकास के लिए कोई कार्य नहीं कर रही है।

इस अवसर पर उप जिला प्रमुख महेंद्र न्योल, भाजपा नेता पदमसिंह राठौड़, चेतराम सारण, भामाशाह अशोक झिखनाडिया, मनोज सैनी, समाजसेवी ताराचंद भांबू, देपालसर सरपंच बलवीर ढाका, मनोज श्योपुरा, मुकेश मील, बद्रीप्रसाद सैनी, प्रभु दयाल सैनी, भंवरलाल मील, रामूराम मील, प्रभुराम मील, समुद्र कुलड़िया, सुरेश पूनियां व मेघाराम मील सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।

सूरतपुरा में राजेन्द्र राठौड़ का किया अभिनंदन

निकटवर्ती गांव सूरतपुरा में सोमवार को 2.80 करोड़ के रेलवे अंडरब्रिज शिलान्यास कार्यक्रम में ग्रामीण जनों ने नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ का स्वागत व अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सांवरमल बुडानिया ने की।
युवा शक्ति की ओर से आयोजित शिलान्यास कार्यक्रम में बलूराम धनकङ,परसराम खीचड़, गिरधारी शर्मा, किसनाराम पूनियां, श्यामलाल सवामी कृष्ण प्रजापत, सांवरमल बुडानिया, बजरंग लाल जांगिड़ मदनलाल भाकर, काशी शर्मा, भालचंद मेघवाल, किसनाराम बोयल, सांवरमल बसेर व भगवानाराम नायक ने अतिथियों का साफा व माला पहनाकर स्वागत किया।
नव नियुक्त भाजपा जिलाध्यक्ष हरलाल सहारण, पंचायत समिति प्रधान दीपचंद राहड़, उप जिला प्रमुख महेंद्र न्योल, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष गोपाल बालाण, कपिल रक्षक, जयपाल सिंह टकनेत, आदिल खान, सचिन जांगिड़, दीनदयाल सैनी, मंडल अध्यक्ष विद्याधर, ताराचंद भांभू ,सीताराम खीचड़ व सूरतपुरा ग्रामीण वासी उपस्थित रहे।

CHURU : 6 घंटे बिजली आपूर्ति की मांग, जिले के किसानों ने किया प्रदर्शन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here