अपनी मांगों को लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन

0
1068

चूरू। आम आदमी पार्टी के माइनॉरटी विंग के जिलाध्यक्ष संजय खान घांघू के नेतृत्व में विभिन्न मांगों को लेकर सोमवार को जिला कलक्टर को दिया गया। ज्ञापन के माध्यम से संजय खान ने बताया कि राजस्थान सरकार की स्कूटी वितरण में अनियमितता बरती जा रही है, इसमें पात्र व्यक्तियों को वंचित रखा गया। रॉयल विकलांग विकास संस्थान के प्रदेशध्यक्ष अख्तर खान रुकनखानी ने बताया कि तीन-चार बार आवेदन के बाद सूची में चयन होने के बाद भी पात्र व्यक्तियों को स्कूटी ना मिलना बड़े दुःख की बात है। बार-बार फार्म में खाना पूर्ति के लिये विशेष योग्यजनों को कोर्ट व ओफिसों चक्कर लगाने पड़ रहे है। कई निःशक्त जन के हाथ काम नहीं करने के बावजूद उसे स्कूटी मिली है। इस धांधली को रोका जाये और पात्र दिव्यांग जनों को स्कूटी दी जाये। जिन दिव्यांग जनों को पहले स्कूटी मिली है उनका नाम सूची से हटाकर पात्र दिव्यांग जनों को जोड़ा जाये। दिव्यांग प्रमाण पत्र की जांच करवाई जाये आदि मांगों को लेकर ज्ञापन दिया गया।

इस मौके पर आम आदमी पार्टी के इशहाक कुरेशी, रफीक सोलंकी, अनवर खान, चांद सैनी, सलीम जॉन, भागीरथ प्रजापत, अजीज, नोसाद खान, अफान थीम सहित दिव्यांग जन उपस्थित थे।

CHURU : 6 घंटे बिजली आपूर्ति की मांग, जिले के किसानों ने किया प्रदर्शन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here