विश्व फोटोग्राफी दिवस मनाया

0
646

चूरू । फोटोग्राफर वेलफेयर सोसायटी चूरू के तत्वाधान में गणपति मार्केट में फोटोग्राफी के जनक लुईस डागुएरे को माल्यार्पण कर और केक काटकर विश्व फोटोग्राफी दिवस को धूमधाम से मनाया गया।

इस अवसर पर सोसायटी के अध्यक्ष अशोक सोनी ने बताया कि फोटोग्राफी करना हर किसी के बस की बात नहीं हैं। कैमरा तो हर किसी के पास होता हैं, लेकिन फोटो को सही क्लिक करना सिर्फ एक फोटोग्राफर को होता हैं। असली फोटोग्राफर वही होता हैं। जो अपनी कलाकारी से फोटो लाईव बना देता हैं। एक फोटोग्राफर के पास फोटो खेंचने का व्यू होना बहुत जरूरी हैं। आज के समय मे शहर व देश में युवाओं का रूझान फोटोग्राफी में बढ रहा हैं। फोटोग्राफी में एक युवा अपनपी कौशल क्षमता से अच्छी आय कमा सकता हैं। हम सब लोगों के ऐसे व्यवसाय पर ध्यान देना होगा।

कोषाध्यक्ष कुलदीप तेतरवाल, सचिव सुरेश सैनी, वेदपाल सिंह, मुकेश शर्मा, प्रमोद सैनी, इलियास, अजय, सुशील, नरेंद्र, आसिफ, रामरतन, विमल, विनोद सैनी तथा सोसायटी के सभी फोटोग्राफरों ने माल्यार्पण कर फोटोग्राफी के जनक को याद किया।

CHURU : अब तो मान जाओ गहलोत साब…नर्सेज कार्मिकों का अनूठा प्रदर्शन. विडियो हुआ वायरल

CHURU : धूमधाम के साथ मनाया TEEJ का पर्व

CHURU : सद्भावना मंडप के लोकार्पण को लेकर विवाद, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने जताया आक्रोश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here