जागरूकता रैली निकालकर स्काउट ने दिया स्वच्छता का संदेश

0
580

निपुण व राज्य पुरस्कार रोवर रेंजर प्रशिक्षण शिविर में रोवर रेंजर सीख रहे विभिन्न कौशल

चूरू। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड चूरू के तत्वावधान में चल रहे निपुण व राज्य पुरस्कार रोवर रेंजर प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षणार्थियों ने रविवार को स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत जिला मुख्यालय स्थित स्काउट कार्यालय से नेचर पार्क तक स्वच्छता जागरूकता रैली निकालकर जनसाधारण को स्वच्छता का संदेश दिया और स्वच्छता कार्यक्रम के अन्तर्गत नेचर पार्क में श्रमदान कर साफ-सफाई की।जिला संगठन आयुक्त(स्काउट) महिपाल सिंह तंवर ने बताया कि छह दिवसीय निपुण व राज्य पुरस्कार रोवर रेंजर प्रशिक्षण शिविर में 70 रोवर रेंजर भाग ले रहे हैं। रविवार को शिविर के चौथे दिन प्रशिक्षणार्थियों ने मार्चपास्ट व ड्रिल का अभ्यास किया।उन्होंने बताया कि इस छह दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में मुकेश चंद सैनी एवं डॉ. बबीता के संचालन में झाबरमल माहेच, सत्यनारायण स्वामी, ओमप्रकाश, शीशराम, प्रेमलता, देविका चौधरी आदि दक्ष प्रशिक्षकों द्वारा स्काउट को पायोनियरिंग, फर्स्ट एड, मैपिंग, एस्टीमेशन, सिगनेलिंग, स्काउट आन्दोलन का इतिहास, परिभाषा, उद्देश्य, सिद्धांत, आपदा प्रबंधन जैसे विभिन्न कौशल विषयों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। साथ ही स्काउट को अपने क्षेत्र में समाज सेवा व सामुदायिक विकास परियोजनाओं के लिए तैयार किया जा रहा है।

CHURU : लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए सबकी सहभागिता जरूरी : पद्मभूषण देवें झाझड़िया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here