एबीवीपी कार्यकर्ताओ ने की विधि महाविद्यालय के सहायक आचार्य पर कार्यवाही की मांग

0
322

प्राचार्य को सौंपा आयुक्त कॉलेज शिक्षा विभाग के नाम ज्ञापन

चूरू। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद चूरू के कार्यकर्ताओ ने शनिवार को राजकीय विधि महाविद्यालय चूरू मे प्रदर्शन कर आयुक्त कॉलेज शिक्षा विभाग जयपुर के नाम प्राचार्य श्रवण कुमार सैनी को ज्ञापन सौपा, ज्ञापन मे राजकीय विधि महाविद्यालय चूरू के सहायक आचार्य श्रीराम सैनी पर आरोप लगाते हुए बताया कि सहायक अचार्य विधि तृतीय वर्ष के प्रवेश प्रक्रिया संयोजक हैं। ज्ञापन में बताया कि महाविद्यालय मे चल रही प्रवेश प्रक्रिया मे विद्यार्थियों के साथ अभद्रता पूर्ण व्यवहार, समय पर महाविद्यालय मे उपस्थित नहीं होना, ड्यूटी के समय स्टॉफ रूम मे व्यर्थ बैठे रहना, समय पर कक्षा मे उपस्थित नहीं होना व ड्यूटी के समय अनाधिकृत राजनीतिक कॉमेंट्स करना, छात्र-छात्राओं द्वारा कोई प्रश्न करने पर उनसे उलझना सहित विभिन्न घटनाये काफी समय से नोटिस कि जा रही है, छात्रों ने सहायक आचार्य श्रीराम सैनी के खिलाफ तुरंत प्रभाव से कार्यवाही नहीं करने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।

ज्ञापन कि प्रतिलिपि नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, उच्च शिक्षा मंत्री व जिला कलेक्टर चूरू को को प्रेषित कर सम्बंधित सहायक आचार्य के खिलाफ जांच कर तत्काल कड़ी कार्यवाही कि मांग की। इस मौके पर जिला संयोजक लक्ष्मण प्रजापत, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य हरीश वर्मा, नगर मंत्री नीरज चैधरी नगर सहमंत्री कृष सोनी, वरुण शर्मा, सुनील कुमार, श्योपाल सिंह, कमलकांत भाकर, शशांक शर्मा, आदेश पारीक, कृष्ण शर्मा, राम सैनी, गौतम सारस्वत, आकाश, तेजेश, अविनाश जांगिड़ विनोद कुमार आकाश सहारण, सोनू, रणजीत गहलोत आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

CHURU : लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए सबकी सहभागिता जरूरी : पद्मभूषण देवें झाझड़िया

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here