राज्य बजट में 500 करोड़ रूपए के युवा कल्याण कोष की घोषणा अनूठी पहल —अध्यक्ष, राजस्थान युवा बोर्ड

0
421

उदयपुर। राजस्थान युवा बोर्ड के अध्यक्ष सीताराम लांबा सोमवार को उदयपुर जिले की दो दिवसीय यात्रा पर पहुंचे। श्री लांबा का दोपहर सर्किट हाउस पहुंचने पर नेहरू युवा केन्द्र के प्रतिनिधियों सहित बड़ी संख्या में युवाओं ने स्वागत किया। इस दौरान लांबा ने मीडियाकर्मियों के साथ बातचीत में कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने वर्ष 2023—24 के राज्य बजट को युवाओं को समर्पित किया तथा 500 करोड़ रूपए के युवा कल्याण कोष की स्थापना की घोषणा की जो देश भर में एक मिसाल है।उन्होंने कहा​ कि मुख्यमंत्री की मंशा को सार्थक रूप देने के लिए राजस्थान युवा बोर्ड सतत् प्रयत्नशील है और उदयपुर जिले में नेहरू युवा केन्द्रों के माध्यम से युवा सशक्तिकरण के साथ युवाओं को प्रेरित करने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों को संचालन किया जा रहा है।
श्री लांबा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने लाखों की संख्या में नौकरियों की घोषणा के साथ ही बजट में युवाओं को कई सौगातें दी हैं। उन्होंने कहा कि राजस्थान में हर जिले में यूथ हॉस्टल के लिए 75 करोड़ रुपए स्वीकृत हुए हैं, राजीव गांधी यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम शुरू किया गया है, यूथ फेस्टिवल हो रहे हैं, मुख्यमंत्री ने भारी संख्या में नई भर्तियों की घोषणा की है। साथ ही सरकारी नौकरी के लिए आवेदन शुल्क माफ कर युवाओं को राहत दी है। इस अवसर पर शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ एवं महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के विभिन्न पदाधिकारियों सहित स्काउट गाइड एवं बड़ी संख्या में युवा उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here