सामान्य पर्यवेक्षक डॉ लक्षमिशा जी ने किया चुनाव चिन्ह आवंटन प्रक्रिया का निरीक्षण

0
170

चूरू। भारत निर्वाचन आयोग की ओर से सरदारशहर उप चुनाव के लिए लगाए गए सामान्य पर्यवेक्षक डॉ लक्षमिशा जी ने सोमवार को सरदाशहर में विधानसभा अभ्यर्थियों की नाम वापसी एवं चुनाव चिन्ह आवंटन प्रक्रिया का निरीक्षण किया।
इस दौरान चुनाव में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों एवं उनके प्रतिनिधियों की बैठक में डॉ लक्षमिशा ने कहा कि सभी अभ्यर्थी चुनाव आचार संहिता और निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों की अक्षरशः पालना सुनिश्चित करें और स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव में अपनी भूमिका का निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव सभी की सर्वोच्च प्राथमिकता है तथा आयोग द्वारा चुनाव की समुचित मॉनीटरिंग की जा रही है। उन्होंने बताया कि आपराधिक पृष्ठभूमि रखने वाले अभ्यर्थियों को भी चुनाव आयोग के निर्देशानुसार घोषणा प्रसारित/प्रकाशित करवानी है। चुनाव प्रचार के दौरान आयोजित होने वाली सभा, रैली आदि की पूर्व स्वीकृति रिटर्निंग अधिाकरी से प्राप्त की जानी आवश्यक है। सभी अभ्यर्थियों से इसकी पूर्ण पालना अपेक्षित है। उन्होंने 80 वर्ष से अधिक आयु के  वोटर्स की नवीन मतदान प्रक्रिया में सभी अभ्यर्थियों एवं राजनैतिक दलों से सहयोग की अपील की और कहा कि इसमें भी मतदान की गोपनीयता बनी रहनी चाहिए। इस दौरान रिटर्निंग अधिकारी बिजेंद्र सिंह, मुख्य लाइजनिंग अधिकारी दीपक कपिला आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here