पीपीएल 2022: चूरू कोतवाली और सरदारशहर की टीमें सेमीफाइनल में

0
305

जिला एवं सेशन न्यायाधीश बलवंत सिंह, सीजेएम कृष्णकांत ने उठाया मैच का लुत्फ, 14-15 अक्टूबर को होंगे सेमीफाइनल मुकाबले

चूरू। चूरू पुलिस की पहल पर पुलिस एवं संप्रीति संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में जिले में चल रही पुलिस पब्लिक लीग (पीपीएल) 2022 के क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में बुधवार को सरदारशहर थाना टीम ने तारानगर और चूरू कोतवाली टीम ने सांडवा की टीम को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सालासर और रतननगर थाना टीमें पहले की सेमीफाइनल में जगह बना चुकी हैं। प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मुकाबले 14-15 अक्टूबर को खेले जाएंगे।

बुधवार रात तक खेले गए वाॅलीबाॅल मुकाबलों में कोतवाली चूरू की टीम ने सांडवा पुलिस थाना टीम को 15-2, 15-10 से हराया। कोतवाली टीम के अब्दुल वाहिद मैन ऑफ द मैच रहे। इसी प्रकार अन्य मुकाबले में सरदारशहर की टीम ने तारानगर को 12-15, 15-12, 15-8 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। सरदारशहर के देवीलाल मैन ऑफ द मैन रहे।इस दौरान मुख्य अतिथि जिला एवं सेशन न्यायाधीश बलजीत सिंह, एसपी दिगंत आनंद, सीजेएम कृष्णकांत, डीएफओ सविता दहिया, डाॅ अहसान गौरी ने मैच का शुभारंभ किया और काफी देकर तक मैच का लुत्फ उठाया। इस मौके पर अतिथियों ने चूरू पुलिस के इस नवाचार की सराहना की और कहा कि खेल हमारी जिंदगी का महत्त्वपूर्ण हिस्सा हैं। उन्होंने कहा कि चूरू पुलिस का यह नवाचार पुलिस एवं आमजन के लिए संवाद स्थापित करेगा और अपराधियों में भय, आमजन की विश्वास का ध्येय वाक्य सार्थक होगा। अतिथियों को माल्यार्पण व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर एएसपी राजेंद्र मीणा, एएसपी देवानंद, डीवाईएसपी राजेंद्र बुरड़क, सरदारशहर डीवाईएसपी नरेंद्र शर्मा, तारानगर डीवाईएसपी ओमप्रकाश गोदारा, आरआई सतीश यादव, रमेश शर्मा, सहित बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी, खेलप्रेमी, पुलिसकर्मी, खिलाड़ी मौजूद थे। संचालन मुकुल भाटी ने किया। असलम, रमजान, अल्ताफ ने रोचक कामेंट्री कर मनोरंजन किया। एएसआई महेंद्र सिंह व मसदुल हक ने मैच रैफरी एवं सुनील व रमेश बुडानिया ने स्कोरर की भूमिका निभाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here