ट्रोमल मशीन से रोज साफ होगा 2500 टन कचरा

0
217

जिला कलक्टर सिहाग एवं सभापति पायल सैनी ने 40 लाख रुपए की लागत से आई ट्रोमल मशीन का शुभारंभ

चूरू। शहर के वाशिंदों के लिए अच्छी खबर है। यहां 40 लाख रुपए की लागत से आई ट्रोमल मशीन से अब प्रतिदिन 2500 टन कचरा साफ होगा। मशीन का शुभारंभ जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग एवं सभापति पायल सैनी ने गुरुवार को किया। इस मौके पर सभापति पायल सैनी ने कहा कि चूरू शहर को कचरामुक्त करने की दिशा में यह मशीन महत्त्वपूर्ण साबित होगी। इससे रोज 2500 टन कचरा साफ होगा। वैज्ञानिक तरीके से चार वर्गो में एक साथ कचरा साफ होकर खाद तैयार होगी। कांच के टुकडे अलग होंगे। पत्थर व मोटा कचरा अलग होगा तथा प्लास्टिक व थैलियां अलग की जाएंगी। हनुमानगढी से सारा कचरा साफ होने के बाद इस मशीन को राजगढ रोड पर लगाया जाएगा। इस अवसर पर जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने कहा कि चूरू शहर को कचरा मुक्त करना ही हमारा लक्ष्य है। यह मशीन आने से इसमें काफी मदद मिलेगी। इस अवसर पर आयुक्त मेघराज डूडी, एक्सईएन पूर्णिमा यादव, पार्षद युसुफ खां, चन्द्रप्रकाश सैनी, गोकुल शर्मा, कुलदीप व लोकेश आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here