जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने गाजसर गिनाणी सहित विभिन्न स्थानों का किया निरीक्षण

0
799

चूरू। जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने बुधवार को गाजसर गिनाणी, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट सहित शहर के विभिन्न स्थानों का निरीक्षण किया और शहर की समस्याओं व विकास से जुड़े कार्यों के बारे में फीडबैक लिया।जिला कलक्टर ने नगर परिषद के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट व गाजसर गिनाणी का जायजा लिया और गिनाणी टूटने से होने वाली समस्या के बारे में फीडबैक लिया। इस दौरान उन्होंने पूर्व में गिनाणी टूटने की स्थिति और हुए नुकसान के बारे में पूछताछ की और कहा कि किस तरह से समस्या का समाधान हो सकता है, इस दिशा में प्रयास किए जाएंगे। इस दौरान उन्होंने नगर परिषद की ओर से कचरा डाले जाने के लिए निर्धारित डंपिंग यार्ड एवं कचरा डाले जाने की व्यवस्थाएं भी देखीं। जिला कलक्टर ने इस दौरान चूरू चौपाटी का निरीक्षण किया और सहायक अभियंता आत्माराम से चौपाटी एवं अमृत योजना आदि में किए गए कार्य तथा आसपास के घरों में भरने वाले पानी की जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने इस दौरान मातुश्री कमला गोइन्का टाऊन हॉल का निरीक्षण किया और सानिवि एक्सईएन बीएल सोनी से टाऊन हॉल में किए गए कार्य एवं प्रस्तावित कार्यों के बारे में पूछताछ की। जिला कलक्टर ने कहा कि कचरा निस्तारण, गिनाणी आदि समस्याओं के समुचित समाधान के लिए आवश्यक कार्य किया जाएगा तथा टाऊन हॉल में सुविधाओं का विकास एवं विस्तार हो तथा यहां पर अधिकतम गतिविधियां एवं इसका समुचित सदुपयोग हो, इसके प्रयास किए जाएंगे।इस दौरान एसडीएम राहुल सैनी, सानिवि के एक्सईएन बीएल सोनी, एईएन राजेश चौधरी, नगर परिषद एईएन आत्माराम, अंकुर जांगिड़, प्रभाकर झा, नंदकिशोर मोजासिया आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here