चूरू कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग को राज्य स्तरीय पुरस्कार

0
788

12 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जयपुर में राज्यपाल के मुख्य आतिथ्य में होगा समारोह, राज्य निर्वाचन आयुक्त व मुख्य सचिव रहेंगे मौजूद, निर्वाचन संबंधी कार्यों में उत्कृष्टता के लिए होगा सम्मान

चूरू। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग को निर्वाचन संबंधी समस्त कार्य पूर्ण निष्ठा एवं समर्पण के साथ संपन्न कराए जाने के लिए राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। मंगलवार सवेरे 10.30 बजे जयपुर स्थित शासन सचिवालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में राज्यपाल के मुख्य आतिथ्य एवं राज्य निर्वाचन आयुक्त व मुख्य सचिव के विशिष्ट आतिथ्य में होने वाले समारोह में उन्हें यह पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। राज्य स्तरीय चयन समिति द्वारा भारत निर्वाचन आयोग, निर्वाचन विभाग के निर्धारित मानदंडों के विभिन्न मानकों के आधार पर निर्वाचन संबंधी समस्त कार्य पूर्ण निष्ठा एवं समर्पण के साथ संपन्न करवाए जाने के कारण सिहाग को राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here