चूरू। शहर के आथुना मोहल्ला स्थित वार्ड कांग्रेस कार्यालय में रविवार को स्वतंत्रता सग्राम सेनानी तथा आजाद हिन्द फ़ौज के सस्थापक नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयन्ती के अवसर पर कांग्रेसजनों ने नेताजी के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर कांग्रेस नेता जमील चौहान ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस ‘तुम मुझे खून दो में तुम्हें आज़ादी दुंगा’ तथा जय हिंद जैसे नारो के माध्यम से देश के नोजवानों के मन मे देशप्रेम एव आज़ादी की अलख जगाने वाले स्वतंत्रता सेनानी व महान क्रांतिकारी थे। चौहान ने कहा विद्वान और विलक्षण नेतृत्व के साथ साथ उन्होंने अधिकारो के लिए हर क़ीमत पर सघर्ष की प्रेरणा दी । आज़ाद हिंद फौज उनके सकल्प शक्ति की पराकाष्ठा थी ,जिसकी कहानियां आज भी रोमांचित कर जाती है । सुभाषचंद्र बोस के चित्रपर पर पुष्प अर्पित करते, इक़बाल रुकनखानी, जिला महिला कांग्रेस उपाध्यक्ष दीपिका सोनी,जिला उपाध्यक्ष सुनीता बाकोलिया, जिला सचिव ज्योतिसिंह, मुबारक भाटी, सिराज जोईया, सुरेश भाटी, महेश मिश्रा, सलीम मिस्त्री, आबिद मोयल, हाजी निजामुद्दीन खान, अली अब्बास अगवान, मुखराम पुनिया, अली हसन गौरी, ज़ाकिर मुश्ताक, आदि ने किये।