रूणीचा पैदल यात्रियों के लिये निःशुल्क 41वें भण्डारे को किया रवाना

0
348

चूरूः श्री बाबा रामदेव सेवा समिति की ओर से भामी बस्ती स्थित बाबा रामदेव ज्योति मन्दिर से शनिवार प्रातः बाबा की आरती कर रूणीचा पैदल यात्रियों के लिये निःशुल्क 41वें भण्डारे को रवाना किया गया। बाबा की ध्वजा समिति के अध्यक्ष मांगीलाल पुजारी ने भण्डारे को रवाना किया। समिति के किशनलाल गहनोलिया ने बताया कि यह भण्डारा 16.09..2023 से 21.09.2023 तक एन.एच. 11 पर जोधपुर के बाप गांव में लगाया जायेगा। जिसमें यात्रियों के लिये चाय, नाश्ता, भोजन, दवाईयां, ठण्डा-पानी, नहाने-धोने और भजन मंडली की व्यवस्था निःशुल्क रहेगी।

भण्डारे में समिति अध्यक्ष मांगीलाल पुजारी, मंत्री ताराचन्द पैंसिया, कोषाध्यक्ष बिड़दीचन्द रसगनिया, महावीर प्रसाद, पार्षद मेघराज भार्गव, गोगराज डीगवाल, किशन लाल गहनोलिया, अनिल प्रकाश, सोमनाथ, सुरेश सैनी, सुरेन्द्र सैनी, पप्पुलाल, धनेश कामड़, सुखदास कामड़, शिवरतन भार्गव, डॉ. सत्यनारायण सैनी, शिशपाल सिंह तंवर, प्रताप सिंह तंवर, शिवसिंह तंवर, दीपचन्द इन्दलिया, प्रभुदयाल शर्मा, मोतीलाल चांवरिया आदि सदस्य शामिल थे।

CHURU : कांग्रेस की पर्यवेक्षक रंजीता ने कांग्रेस नेताओं का मानस टटोला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here