घाँघू स्कूल में सीसीटीवी कैमरे से होगी निगरानी, शैक्षणिक व्यवस्थाओं में आएगी बेहतरी

0
354

उमाशंकर जाँगिड़ की पुण्य स्मृति में विद्यालय में सीसीटीवी कैमरे किये भें

चूरू। गांव घांघू के शहीद राजेश कुमार फगेड़िया राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय घांघू में बुधवार को भामाशाह राजेश कुमार, अनिल कुमार जाँगिड़ और विद्यालय स्टाफ़ के सहयोग से सम्पूर्ण विद्यालय परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाये गये।
गांव के भामाशाह राजेश जाँगिड़ व अनिल जाँगिड़ ने अपने पिता स्व उमाशंकर जाँगिड़ की पुण्य स्मृति में विद्यालय को कैमरे भेंट किये हैं। इसी कड़ी में विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रताप सिंह कुमावत के अनुरोध पर सम्पूर्ण विद्यालय स्टाफ़ द्वारा सहयोग राशि जुटा कर सम्पूर्ण विद्यालय परिसर को कैमरों की सुरक्षा में लाया गया है। विद्यालय में सीसीटीवी कैमरों के उद्घाटन समारोह में सामाजिक कार्यकर्ता महावीर नेहरा ने कहा कि विद्यालय परिसर में कैमरे लग जाने से विद्यालय की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत होगी और विद्यालय के शैक्षणिक वातावरण में सुधार होगा। जीएसएस के पूर्व अध्यक्ष परमेश्वरलाल दर्जी ने कहा कि भामाशाह जाँगिड़ परिवार व विद्यालय स्टाफ़ ने विद्यालय में कैमरे लगाकर सराहनीय कार्य किया है, विद्यालय के कैमरे की निगरानी में आने से सावचेती बढ़ेगी, उन्होंने विद्यालय विकास का आश्वासन दिया।
प्रधानाचार्य प्रताप सिंह कुमावत ने भामाशाह परिवार का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में उप सरपंच पूर्णसिंह तंवर, सुखाराम सिहाग, सत्यनारायण जाँगिड़, बन्ने खां, नजीर खां, आजम खां, लिखमाराम प्रजापत, तिलोकचंद जाँगिड़, सेवानिवृत थानेदार रामकरण राहड़, बीरबल नोखवाल, महादेव प्रसाद जाँगिड़, बजरंग कपूरिया, ईशरराम बरड़, देवकरण जाँगिड़, हाजी युसुफ व्यापारी, हनुमान प्रसाद प्रजापत, वार्ड पंच अकरम, धर्मेन्द्र जाँगिड़,आर्यन जाँगिड़, सजाद खान, मनोज सेवदा, शीशराम श्योराण, रामरख शिवराण, सुरेश भार्गव सहित ग्रामीण एवं विद्यालय स्टाफ़ के सदस्य मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here