चूरू। एनउसयूआई के जिलाध्यक्ष मनीष सैनी के आह्वान पर सोमवार को इकाई अध्यक्ष की घोषणा की गई है। एनएसयूआई ने लोहिया कॉलेज के तोफिक खान को इकाई अध्यक्ष, बालिका महाविद्यालय की सरिता कस्वां को एनएसयूआई इकाई अध्यक्ष चूरू के पद पर मनोनित किया है। इस अवसर पर तोफिक खान ने बताया कि अगले सोमवार तक जल्द ही कार्यकारिणी का विस्तार किया जाएगा। इस अवसर पर अनीश खान, अनिल भाकर, भजन लाल डूडी, नरेश सिंह चौधरी, तालिब गांगियासर, हेमंत सैनी, जुनैद खान, विमल, सलीम खान, राकेश गोदारा, इरशाद कुरैशी, तिलोक भालेरी ने तोफिक खान व सरिता कस्वां का माल्यार्पण कर स्वागत किया।