लायन क्लब कूली बच्चों को स्वेटर वितरित किये

0
284

चूरू । लायन्स क्लब ने 101 जरूरतमंद स्कूली बच्चों को गर्म स्वेटर वितरित किये। लायन सुनील रंजन टकणेत ने बताया कि क्लब ने राजकीय श्रीपूर्णानन्द वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय के 101 बच्चों के लिए क्लब अध्यक्ष लायन विनोद शर्मा की अध्यक्षता में क्लब के आर्थिक सौजन्य से गर्म स्वेटर एवं टॉफी के पैकेट संस्था प्रधान चन्द्रमोहन जी दायमा को सौंपे। कार्यक्रम में संयोजक लायन शैलेन्द्र माथुर, सचिव लायन राजीव शर्मा, कोषाध्यक्ष लायन संजीव वर्मा, उपाध्यक्ष चन्द्रप्रकाश खत्री, लायन डॉ. कमल वशिष्ठ, लायन महेन्द्र धानुका, लायन संजय मित्तल व लायन डॉ. पवन जांगिड़ ने आयोजकिय भूमिका निभाई। संचालन सुभाषकुमार खुड़ीवाल ने किया। कार्यक्रम में स्कूल स्टाफ के विनोदकुमार शर्मा, सुरेश कुमार वर्मा, श्रीमती सरोज शर्मा, श्रीमती राजेश्वरी, प्रतापसिंह ईश्राण, विनोदकुमार शर्मा, वर्मा विक्रम, प्रेमप्रकाश वशिष्ठ आदि उपस्थित थे ।

यह भी देखिऐ…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here