पायलट प्रदेश का नाम रोशन करने वाले नेता है – महनसरिया

0
548

चूरू। पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट व श्रीमती सारा पायलट की शादी की 18वी सालगिरह पर आयोजित समारोह में चूरू नगर परिषद के पूर्व सभापति गोविंद महनसरिया ने गरीबों को कंबल एवं गरम कोट वितरित कर उनकी लंबी आयु एवं स्वस्थ रहने वह हर इच्छा पूरी करने की कामना करते हुए महनसरिय ने समारोह में कहा कि पायलट प्रदेश में आमजन के जनप्रिय नेता है जिनके नाम से कार्य करने से सुखद आनंद आता है महनसरिया ने कहा कि पायलट प्रदेश का नाम रोशन करने वाले नेता है। इस अवसर पर पार्षद विजय जालान, पंचायत समिति सदस्य प्रत्याशी आसाराम बसेर, मोहन ट्रेलर, किशन लाल मेघवाल, नवाब खा दौलत खाने, ईद खा, रामचंद्र सुंडा, जंग शेर खान, लक्ष्मण सिंह व अमर सिंह आदि थे।

यह भी देखिऐ…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here