पुस्तके हमारी सबसे अच्छी दोस्त होती है — राजेन्द्र राठौड़

0
405

पुस्तकालय सुविधा का उद्घाटनः पुस्तकालय कक्ष के लिए साढ़े दस लाख रुपयों की घोषणा

चूरू। पुस्तकें व्यक्ति की एक अच्छी दोस्त होती है। व्यक्ति को नेक सलाह देती है तथा मुसीबत में धैर्य बंधाती है और जीने की राह दिखाती है। ये विचार राजस्थान विधानसभा में प्रतिपक्ष के उपनेता व चूरू के विधायक राजेन्द्रसिंह राठौड़ ने व्यक्त किये जब वे जिला कारागृह में पुरस्कृत शिक्षक फोरम, राजस्थान की चूरू जिला शाखा की ओर से बन्दियों के लिए स्थापित पुस्तकालय सुविधा का गुरूवार को उद्घाटन कर रहे थे। इसी अवसर पर विधायक राठौड़ ने कारागुह में फोरम की ओर से मांग करने पर पुस्तकालय मय बरामदे के निर्माण हेतु विधायक विकास कोष से दस लाख पचास हजार रुपये की राषि प्रदान करने की तत्काल घोषणा की। कार्यक्रम के प्रारम्भ में फोरम के जिला सचिव ओमप्रकाष तंवर ने अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि पूर्व में फोरम द्वारा पुस्तकालय हेतु दो बड़ी आलमारियां तथा पन्द्रह सौ पुस्तकें प्रदान की गई थी और आज डॉ. वी.के. जैन, केसर महावीर सेवा ट्रस्ट, सीकर के आर्थिक सौजन्य से एक बड़ी आलमारी, बड़ी मेज, चार कुर्सियां व एक दरी तथा डॉ. भवानीषंकर शर्मा, संस्कृत विभागाध्यक्ष, राजकीय लोहिया महाविद्यालय, चूरू की ओर से एक बड़ी आलमारी भेंट की गई जिनका विधायक राजेन्द्र सिंह राडौड़ ने फीता काटकर लोकार्पण किया। इस अवसर पर अतिथियों ने जरूरतमन्द बन्दियों को कम्बल व गर्म जुराब भी भेंट किये। इस अवसर पर डॉ. भवानीशंकर शर्मा, पूर्व जिला प्रमुख हरलाल सहारण, पंचायत समिति प्रधान दीपचन्द राहण, वरिष्ठ समाजसेवी विक्रमसिंह कोटवाद ने अपने उद्बोधन में फोरम द्वारा बन्दियों में सकारात्मक परिवर्तन हेतु किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा की। फोरम के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओमप्रकाश फगेड़िया व लक्ष्मणराम नैण ने भी अपने विचार व्यक्त किए। अन्त में कारागृह के उपाधीक्षक कैलाषसिंह शेखावत ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कारागृह के पवनकुमार उपकारापाल, बलकरणसिंह सीएचडब्लू, सुरेषकुमार, धनराज, ओमप्रकाश, मोहरसिंह, नरोतमसिंह, प्रविन्द्र, कमलेश आदि ने कार्यक्रम के आयोजन में सहयोग प्रदान किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here