तारानगर। जिला कलेक्टर सांवरमल वर्मा व उपखण्ड अधिकारी मोनिका जाखड़ के निर्देशानुसार तारानगर तहसीलदार विनोद पूनियां, अधिशाषी अधिकारी अरुण कुमार सोनी व थानाधिकारी गोविन्दराम बिश्नोई ने क्षेत्र में चाइनीज़ मांझे की बिक्री पर रोक लगाने हेतु बाजार में पतंग डोरी बेचने वाले व्यापारियों की दुकानों की जांच की तथा चाइनीज मांझा न बेचने के लिए पाबंद किया तथा साथ ही बढ़ते कोरोना प्रभाव को देखते हुए आमजन से मास्क लगाने, बिना मास्क वालों को वस्तु बिक्री न करने, सोशियल डिस्टेंस की पालना सहित राज्य सरकार की कोरोनागाइडलाइंस की पालना करने के लिए समझाइस करते हुए पैदल मार्च निकाला। इस मौके पर नितेश उपाध्याय, त्रिशूल भाटी सहित पुलिस के जवान साथ थे।