चूरू। नववर्ष के अवसर पर कलेक्ट्रेट वॉलीबॉल खेल मैदान में मंत्रालयिक कर्मचारियों और पटवारियों के बीच मैत्रीपूर्ण वॉलीबाल मैच का आयोजन सोमवार रात्रि को किया गया। मंत्रालयिक कर्मचारियों ने 25- 19 से पटवारियों को हराकर खिताब पर कब्जा किया।।इस मौके पर जिला कलक्टर साँवरमल वर्मा ने कहा कि आज के समय में जब मनुष्य अनेक शारीरिक व मानसिक बीमारियों से घिरता जा रहा है, खेल मनुष्य के लिए बड़ी सौगात साबित हो सकते हैं। हर व्यक्ति को अपनी दिनचर्या में खेलों को शामिल करना चाहिए। इससे पूर्व उन्होंने मैच का शुभारंभ किया और खिलाड़ियों से परिचय कर उनका हौसला बढ़ाया। इस अवसर पर एडीएम लोकेश कुमार गौतम, एसडीएम राहुल सैनी, सहायक निदेशक जनसम्पर्क कुमार अजय, तहसीलदार धीरज झाझड़िया, जिला साक्षरता अधिकारी ओमप्रकाश फगेड़िया व प्रवक्ता राजकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय के प्रवक्ता जितेन्द्र कुमार,नरेंद्र सिंह राठौड़ आदि ने अपने विचार व्यक्त किये। मैच में जगदीश खरोड, गिरदावर चुनीलाल ने निर्णायक की भूमिका निभाई। मैच में स्कोरर उपेन्द्र इशरण व मनमोहन सिंह थे। संचालन चुन्नीलाल ने किया।।