चूरू। राजस्व विभाग की खास पहल पर जिला कलक्टर साँवर मल वर्मा ने गुरुवार को विभिन्न कार्यालयों में उत्कृष्ट कार्य कर रहे कार्मिकों को सम्मानित किया।जिला कलक्टर ने बेहतर कार्य के लिए चूरू तहसील के भू अभिलेख निरीक्षक महेंद्र कुमार गहलोत एवं पटवारी धर्मपाल महर्षि, सरदारशहर तहसील के भू अभिलेख निरीक्षक मोतीलाल स्वामी, पटवारी दिगपाल, रतनगढ़ के भू अभिलेख निरीक्षक सुरेंद्र कुमार व पटवारी जगदीश प्रसाद पूनिया, सुजानगढ़ के भू अभिलेख निरीक्षक शंकर लाल कुमावत तथा पटवारी सुखदेव, राजगढ़ के भू अभिलेख निरीक्षक राजेंद्र सिंह व पटवारी मुकेश स्वामी, बीदासर के भू अभिलेख निरीक्षक हेतराम सारण व पटवारी पूजा मीणा, तारानगर के भू अभिलेख निरीक्षक गुमान सिंह डागर व पटवारी प्रदीप कुमार सहारण, सिद्धमुख के पटवारी प्रमोद कुमार को सम्मानित किया गया।
इसी प्रकार टीआरए कार्यालय के मंत्रालयिक कर्मचारी चैन स्वरूप सिंह शेखावत, कलक्ट्रेट के वरिष्ठ सहायक रमीज राजा, कनिष्ठ सहायक अजय कुमार मीणा व सहायक कर्मचारी सांवर मल मीणा, चूरू उपखंड कार्यालय के कनिष्ठ सहायक मनमोहन सिंह बीका व सहायक कर्मचारी चेतनराम माली, सरदारशहर के कनिष्ठ सहायक तेजवीर कोटवार व सहायक कर्मचारी तेजकरण हटवाल, सुजानगढ़ के कनिष्ठ सहायक उमराव व सहायक कर्मचारी जितेंद्र कुमार, रतनगढ़ के वरिष्ठ सहायक नवीन मंगलहार व सहायक कर्मचारी रामेश्वर सिंह, राजगढ़ के वरिष्ठ सहायक अजय कुमार व सहायक कर्मचारी बहादुर सिंह, बीदासर के कनिष्ठ सहायक सुनील कुमार व सहायक कर्मचारी आनंद कुमार, तारानगर के वरिष्ठ सहायक कमल गोस्वामी व सहायक कर्मचारी कल्याण सिंह को सम्मानित किया गया।
इस दौरान एडीएम लोकेश गौतम, एसडीएम राहुल सैनी, नरेंद्र सिंह राठौड़ सहित कलक्ट्रेट के अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे।