चूरू। जिला मुख्यालय के आसलखेड़ी गांव में आज रविवार को वीर शिरोमणि नाथा जी स्मृति संस्थान की ओर से वीर शिरोमणि नाथा जी समृति समारोह 2022 के अवसर पर ब्लड डोनेशन शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में ग्रामीणों और गांव के युवाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया व 85 यूनिट ब्लड डोनेशन किया गया। भारतीया हॉस्पिटल चूरू की टीम ने ब्लड डोनेशन कैंप में आए युवाओं का ब्लड लिया।रक्तदान शिविर के साथ स्वास्थ्य जांच एवं परामर्श शिविर का भी आयोजन किया गया जिसमें गांव के लोगों ने अपने स्वास्थ्य जांच करवा कर शिविर का लाभ लिया एवं वीर शिरोमणि नाथा जी को पुष्प भेंट कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।