चूरू। संभागीय आयुक्त एवं रोल आब्जर्वर बी.एल. मेहरा ने सोमवार को उपखण्ड कार्यालय सुजानगढ़ में निर्वाचन सम्बंधी कार्यों का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए।
संभागीय आयुक्त ने इस मौके पर मतदाता सूची में महिला एवं युवा मतदाताओं के नाम जोड़ने, मृत मतदाताओं के नाम हटाने एवं नामों में संशोधन के कार्यों की समीक्षा की । एसडीएम मूलचंद लूणिया ने बताया कि एक नवम्बर 2021 को मतदाता सूचियों के प्रारूप का प्रकाशन हुआ। उसके बाद मतदाता सूची में नाम जोड़ने व हटाने एवं नाम संशोधन का कार्य किया गया, जिसकी अंतिम तारीख पंद्रह दिसम्बर थी। संभागीय आयुक्त ने निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा किए गये कार्य पर संतोष जाहिर किया।
लूणिया ने बताया कि पांच जनवरी 2022 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जायेगा। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर नरेन्द्र चौधरी, तहसीलदार गोविन्दराम बगड़िया सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित थे।।