चूरू। बीएसएनल एव सहयोगी चौनल पार्टनर की तरफ़ से चूरू जिला कलेक्टर परिसर में पौधे सहित गमले भेंट किये गये। बीएसएनल के सहयोगी चौनल पार्टनर नेहा टेलीकोम सर्विस, आईसोलुसन , एव प्रहलाद राम के सहयोग से जिला कलेक्टर कार्यालय, जिला अतिरिक्त कलेक्टर कार्यलय एवं जिला पुलिस अधीशक कार्यलय में पौधे सहित गमले भेट किये गये ताकि पर्यावरण को शुद्ध रखा जा सके। पुलिस अधीशक नारायण तोगस , अतिरिक्त जिला कलेक्टर ललित गौतम, एसडीई कर्मवीर सिह डुडी, जयसिह, कार्यालय अधीक्षक, अजय जांगिड, नारायण सिह बेनीवाल अशोक सिंह राठौड़ अनिस एडवोकेट आदि मौजूद थे। गौतम ने सभी का हौसला बढाया एव आगे से पर्यावरण के लिये इस तरह के कार्य करते रहने का सुझाव दिया।।