चुरू के शमशाद खान करेंगें पिंक पावर टीम की कप्तानी
चूरू। जयपुर में आगामी 24 अक्टूबर से राजस्थान क्रिकेट ग्राउंड में आयोजित होने वाली राजस्थान स्टार प्रीमियर लीम में पिंक पावर टीम की कप्तानी चूरू के शमशाद खान करेंगें।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त प्रतियोगिता में चूरू के कुल 9 खिलाडी भी विभिन्न टीमों का हिस्सा बनेगें।जहां शमशाद खान, तयूब और मकसूद पिंक पावर टीम में अपना दमखम दिखाएंगें वहीं मेवाड़ मास्टर टीम में सुजानगढ के जहीर खान, रॉयल टाइगर्स टीम में चुरू के अरमान खान और रिसाद खान, शेखावाटी सूरमा में राजगढ़ के अजय सुंडा ओर सोएब, जोधाना किंग टीम में राजगढ़ के सद्दाम खेलेंगे। प्रतियोगिता का पहला मैच शेखावाटी सूरमा v/s जोधाना किंग के बीच मे खेला जाएगा। मैच का लाइव प्रसारण A1tv ओर स्पोर्ट्स टाइगर पे किया जाएगा।साथ ही क्रिकेट पोर्टल Cricheroes पे लाइव स्कोरिंग की जाएगी।