कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट के जन्मदिन के उपलक्ष्य में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कच्ची बस्ती के बालकों को खिलाया खाना
चूरू। कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष एवं पूर्व उप मुख्यमंत्राी सचिन पायलट के जन्मदिन के उपलक्ष्य में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से पूर्व प्रधान रणजीत सातड़ा के नेतृत्व में देपालसर रोड स्थित कच्ची बस्ती के बच्चों को खाना खिलाया गया। इस मौके पर सातड़ा ने कहा कि सचिन पायलट के जन्मदिन पर बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सचिन पायलट की यह सोच है कि समाज के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को लाभ मिले और समाज में अमीर और गरीब के बीच की दूरी कम हो। इसी सोच के चलते कच्ची बस्ती के इन बच्चों को खाना खिलाया गया है। अच्छी बात यह है कि ये बच्चे आपणी पाठशाला के माध्यम से शिक्षा भी ग्रहण कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सचिन पायलट ने कांग्रेस पार्टी की मजबूती के लिए लगातार छह साल काम किया और सचिन पायलट-रामेश्वर डूडी की जोड़ी ने प्रत्येक वर्ग को कांग्रेस से जोड़ते हुए पार्टी को मजबूत किया। उन्होंने कहा कि पायलट के मन में राजस्थान की जनता की सेवा का एक जज्बा है, हमारी यह शुभकामना है कि वे उत्तरोत्तर प्रगति करते रहें। सातड़ा ने बताया कि सचिन पायलट के जन्मदिन पर मंगलवार को उनकी ओर से 2100 पौधे लगाए जाएंगे। इस दौरान क्रय विक्रय सहकारी समिति के चिमनाराम कारेल, एनएसयूआई के आसिफ खान, भंवर लाल मीणा, हेमंत सिहाग सहित कार्यकर्ता मौजूद थे।