मरूस्थलीय चूरू के लिए वरदान साबित हो सकता है वृक्षारोपण

0
496

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती वर्ष तथा स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ के सिलसिले में गांधी वाटिका में जामुन लगाकर जिला कलक्टर साँवर मल वर्मा ने किया वृक्षारोपण का शुभारंभ, एडीएम पीआर मीना, रियाजत खान, दुलाराम सहारण, रतन जांगिड़, सीईओ सत्तार खान, एसीईओ चौधरी, एसडीएम अभिषेक खन्ना सहित अधिकारी, जनप्रतिनिधि, गांधीवादी कार्यकर्ता रहे मौजूद

चूरू। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती वर्ष एवं स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ को लेकर चल रहे कार्यक्रमों के सिलसिले में सोमवार को विश्व योग दिवस पर जिलेभर में वृक्षारोपण किया गया। जिला मुख्यालय पर कलक्ट्रेट स्थित गांधी प्रतिमा स्थल पर जिला कलक्टर साँवर मल वर्मा सहित अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों ने वृक्षारोपण का शुभारंभ किया।
इस मौके पर जिला कलक्टर ने जामुन का पौधा लगाकर अभियान की शुरुआत की और कहा कि चूरू जैसे मरूस्थलीय जिले के लिए वृक्षारोपण वरदान साबित हो सकता है। जरूरत इस बात की है कि हम सभी अधिक से अधिक पौधे लगाएं और उनकी देखभाल की जिम्मेदारी लें। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती वर्ष समारोह एवं स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर किए जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि हमें प्रत्येक पुनीत अवसर पर वृक्षारोपण का संकल्प लेना चाहिए।
महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के ब्लॉक समन्वयक रियाजत खान ने कहा कि जल, जंगल और जमीन की रक्षा के लिए हमें अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रकृति ने हमें बहुत कुछ दिया है, वृक्षारोपण उसके लिए कृतज्ञता ज्ञापित करने का सर्वश्रेष्ठ तरीका है। महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के जिला समन्वयक दुलाराम सहारण ने बताया कि इस अवसर पर पूरे जिले में वृक्षारोपण कर शहरों में गांधी वाटिका एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बा एवं बापू वन विकसित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मानसून के दौरान हमें अधिक से अधिक पौधे लगाकर वर्षपर्यंत उनकी देखभाल सुनिश्चित करनी चाहिए। सहायक वन संरक्षक राकेश दुलार सहित वन विभाग के कार्मिकों ने वृक्षारोपण की समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित कीं। वृक्षप्रेमी कमल चोटिया ने जिला कलक्टर को स्नेक पाम का पौधा भेंट किया। इससे पूर्व जिला कलक्टर सहित समस्त उपस्थितों ने गांधी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर बापू को याद किया।

इस दौरान ब्लॉक समन्वयक रतन जांगिड़, एडीएम पीआर मीना, एसडीएम अभिषेक खन्ना, सीईओ सत्तार खान, एसीइओ डॉ नरेंद्र चौधरी, सहायक वन संरक्षक राकेश दुलार, नगर परिषद कमिश्नर हेमाराम चौधरी, जमील चौहान, डिस्कॉम एसई के के कस्वां, जिला साक्षरता अधिकारी ओम फगेड़िया, उम्मेद गोठवाल, डीएलआर पवन तंवर, सुबोध मासूम, सीडीईओ लालचंद वर्मा, कृषि उपनिदेशक दीपक कपिला, डीआईओ लक्ष्मण सिंह चौधरी, निर्वाचन तहसीलदार गुलाम नबी, डीएसओ सुरेंद्र महला, जिला खेल अधिकारी ईश्वर सिंह लांबा, काजी मोहम्मद अब्बास, मुबारक भाटी, इकबाल रूकनखानी, मोहम्मद अली, महेश मिश्रा, सलीम पीए, विकास मील, कमल चोटिया, जितेंद्र चोटिया, अब्दुल खां, मोहन लाल अर्जुन आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here