चूरू। राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री ओर पूर्व प्रदेश काँग्रेस अध्यक्ष श्री सचिन पायलट के 44 वे जन्म दिन की पूर्व संध्या पर आज चूरू में अखिल भारतीय काँग्रेस ट्रेनिंग कॉर्डिनेटर रफ़ीक़ चौहान के नेतृत्व में आज झुग्गी बस्तियों में फल, मिठाई बांटी गई। चौहान ने बताया कि हमारे लोकप्रिय नेता पायलट 36 के नेता है और उनके इस जन्म दिन को बेहद सादगी और जरूरत मन्दो की जरूरत पूरी करने ओर कोविड महामारी में पर्यावरण में ऑक्सीजन की कमी को देखते हुवे पौधारोपण कर मनाया जा रहा है। चौहान ने बताया कि हमारे नेता ज़् जन्म दिन को जनउपयोगी बनाने के लिए कोविड में रही ऑक्सीजन की बेहद कमी को देखते हुवे पौधारोपण को बढ़ावा देते हुवे कल उनके जन्म दिन पर केटीसी स्कूल चूरू में 444 पौधे भी लगाए जाएंगे। इस अवसर ओर काँग्रेस नेता सलीम चौहान, मुबारिक भाटी, अब्बास अगवान, समाज सेवी पूर्ण सिंह, आलोक सिंह, प्रदीप सिंह, गिरधारी धानुका, गुलाम हुसैन गौरी, नूर हसन चौहान, आदि मौजूद रहकर जयपुर रोड स्तिथ झुग्गियों में मिठाई, फल वितरित किये।