पुलिस की कार्यशैली के विरोध में प्रदर्शन, थाने का किया घेराव

0
317

हनुमानगढ़।हिमांशु मिड्डा।

भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी व गांव मक्कासर के हजारो पुरुषों व महिलाओं ने जंक्शन पुलिस थाने का घेराव कर प्रदर्शन किया इसके बाद पुलिस थाने के गेट पर सभा हुई सभा को संबोधित करते हुए किसान नेता कॉमरेड रामेश्वर वर्मा ने बताया कि जब से राजस्थान प्रदेश के अंदर कांग्रेस की सरकार आई है तबसे पूरे राजस्थान के साथ-साथ हनुमानगढ़ जिले में चोरी लूटपाट डकैती नशे बलात्कार की घटनाएं बढ़ी है में अवैध नशो पर लगाम लगाने की मांग को लेकर गांव मक्कासर के ग्रामीणों द्वारा मक्कासर सरपंच के नेतृत्व में नशे के विरोध में अभियान चला रखा है जिसे असामाजिक तत्वों को रास नहीं आ रहा है और अभी हाल ही में नशे का अवैध कारोबार करने वाले गुंडों द्वारा मक्कासर सरपंच व वार्ड पंच राकेश कुमार के ऊपर जान से मारने की नीयत से लाठी,डंडों गंडासीयो व पिस्तौल से हमला किया गया जिसमें सरपंच व वार्ड पंच को गंभीर चोटे आई है और राजकीय चिकित्सालय में इलाज चल रहा है कामरेड आत्मा सिंह ने बताया कि हमारे साथियों के ऊपर घटना घटी को पांच-छह दिन हो गए हैं लेकिन पुलिस द्वारा मुल्जिमो को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है रघुवीर सिंह वर्मा ने बताया कि पूरे जिले के अंदर अवैध धंधों का कारोबार पुलिस की शह पर फल फूल रहा है लेकिन जब से हमारे जिले में एसपी महोदय आई है तब से इस प्रकार की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है पुलिस नशा कारोबारियों के साथ मिली हुई है कामरेड शेर सिंह शाक्य ने बताया कि जब हमारे जनप्रतिनिधि ही सुरक्षित नहीं है तो आम जनता कहां पर जाए पुलिस की अपराधियों के साथ सांठगांठ है अगर पुलिस जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार नहीं करती है तो इस आंदोलन को और उग्र किया जाएगा कॉमरेड चंद्रकला वर्मा ने बताया कि अभी कल की ही घटना है कि अमरपुरा खेड़ी के सरपंच रोहित स्वामी के ऊपर भी जानलेवा हमला हुआ है और उन्होंने प्रशासन से गुहार लगाई है कि अवैध धंधे करने वाले लोगों से उन्हें जान का खतरा है मक्कासर गांव के पूर्व सरपंच सोहन सिंह ने बताया कि हमारे गांव मक्कासर में नशे का कारोबार पुलिस के साथ सांठगांठ से चल रहा है पुलिस के साथ बंदी बंदी हुई है इसलिए पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है जिसके फलस्वरूप हमारे साथी बलदेव सिंह व वार्ड पंच राकेश कुमार पर हमला हुआ है मक्कासर के पूर्व सरपंच गणपत राम ने बताया कि इससे पहले भी कई बार दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने में अवैध नसों पर रोक लगाने की मांग को लेकर एसपी महोदय से मिले हैं लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई ग्राम पंचायत 2ाद जे के सरपंच प्रतिनिधि रतन धवल ने बताया कि जिस रात को घटना हुई थी उस रात पुलिस भी मौके पर पहुंची हुई थी लेकिन दोषियों को गिरफ्तार करने की बजाय उन्हें छोड़ दिया गया अगर समय रहते पुलिस दोषियों को गिरफ्तार कर लेती तो यह घटना नही घटती यह घटना पुलिस की मिलीभगत से हुई है आज के इस प्रदर्शन में बहादुर सिंह चौहान जिला परिषद सदस्य मनीष मक्कासर ,मलकीत सिंह ,सर्वजीत कौर ,ओम स्वामी ,आमिर खान सरपंच प्रतिनिधि 22 23 एनडीआर मोहन लोहरा ,गुरनायब सिंह ,वारिस अली, मुकद्दर अली, वलीशेर, डॉ पलविंदर सिंह,शिव कुमार,मंटू मंडल,शुभाष गोदारा, मनीष गोदारा व हजारों की संख्या में महिलाएं पुरुष मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here