चूरू। विकास आयुक्त (हस्तशिल्प), वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा गठित राष्ट्रीय चयन समिति ने वर्ष 2018 के लिए राजस्थान के जोधपुर संभाग से चूरू के ओम प्रकाश जांगिड़ के चंदन की लकड़ी पर बारीक नक्काशी द्वारा बनाए गए उत्पाद का चयन राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए किया है।
सहायक निदेशक (हस्त शिल्प) किरण वी.एन. ने बताया कि ओम प्रकाश को 2016 में राष्ट्रीय दक्षता प्रमाण से भी नवाजा गया था। ओम प्रकाश ने चंदन की लकड़ी की एक तलवार बनाई जिसमें भगवान श्रीकृष्ण की लीलाएं दिखाई गई थी। ओमप्रकाश ने बचपन से ये कलाकृति अपने दादाजी स्वर्गीय मालचंद से सीखना शुरू किया उसके बाद अपने पिता, व अपने बड़े भाइयों से ये कलाकारी सीखते रहे। ओम प्रकाश के परिवार के 9 सदस्य 12 बार राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित हो चुके है तथा ओम प्रकाश के 2 लड़के राहुल व मनीष भी इसी कला को आगे बढ़ाने के लिए पढ़ाई के साथ अपने पिता से कला सिख रहे है।