लायंस क्लब चूरू का चार्टर संध्या समारोह सम्पन्न लायन राजीव शर्मा बने लायन ऑफ द ईयर

0
484

चूरू । लायंस क्लब का चार्टर संध्या समारोह रविवार रात्रि को स्थानीय दी ग्रांड शेखावाटी में सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता लायन विनोद शर्मा ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एमजेएफ लायन सुनील गोयल, प्रान्तपाल, विशिष्ठ अतिथि रीजन चेयरपर्सन लायन मुकेश मूंड, जॉन चेयरपर्सन लायन अनुराग शर्मा थे, सचिव लायन राजीव शर्मा, निवर्तमान अध्यक्ष लायन सुनील रंजन टकणेत, चार्टर चेयरपर्सन लायन डॉ. पवन जांगिड़ मंचाशीन थे। कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर किया । कार्यक्रम का प्रारम्भ लायन शैलेन्द्र माथुर द्वारा घ्वज वंदना कर एवं विश्व शांति हेतु 2 मिनिट की मौन प्रार्थना कर किया गया उसके पश्चात् क्लब अध्यक्ष लायन विनोद शर्मा ने पधारे हुए अतिथियों एवं गणमान्य व्यक्तियों का शब्दों से स्वागत किया उसके पश्चात् लायन्स क्लब सत्र 2020-21 की सेवा गतिविधियों की सम्पूर्ण विवरण सचिव लायन राजीव शर्मा ने दिया । कार्य़क्रम में लायन्स क्लब चूरू ने अपने नींव के पत्थर चार्टर मेम्बर शैलेन्द्र माथुर, डॉ. एस.एम. शर्मा का सम्मान किया एवं अतिथियों के हाथों से अपने भामाशाहों लायन रामचन्द्र निराणिया, लायन बजरंग महनसरिया, लायन बालकिशन राजगडिया, लायन संजय कस्वां, लायन राजीव चाहर का मोमेन्टो एवं श्रीफल देकर सम्मान किया । कोविड-19 के दौरान ऑक्सीजन सिलेण्डर सेवा कार्य के लिए लायन बालकिशन राजगडिया एवं लायन चन्द्रप्रकाश खत्री का मोमेन्टो देकर सम्मान किया गया । कार्यक्रम में प्रान्तपाल लायन सुनील गोयल ने चूरू क्लब एवं आसपास के शेखावाटी क्षेत्र के क्लबों द्वारा किये जाने वाले सेवा कार्यों के लिए साधुवाद दिया एवं भविष्य में पीड़ित मानवता की सेवा को नये नजरिये ‘मिसाल बने’ से ओर बेहतर तरीके से करने हेतु प्रेरित किया । कार्यक्रम को रीजन चेयरपर्सन लायन मुकेश मूंड एवं जॉन चेयरपर्सन लायन अनुराग शर्मा ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम में निवर्तमान अध्यक्ष लायन सुनील रंजन टकणेत ने वर्ष 2020-21 में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने पर लायन राजीव शर्मा को लायन ऑफ द ईयर का अवार्ड से सम्मानित किया। कार्यक्रम के संयोजक लायन डॉ. पवन जांगिड़ ने पधारे हुए समस्त अतिथियों को पधारने पर आभार व्यक्त किया एवं कार्यक्रम का संचालन लायन डॉ. कमल वशिष्ठ एवं लायन चन्द्रप्रकाश खत्री ने किया । कार्यक्रम में लायन चूरू के सदस्यों के अलावा झुंझुनू, रतनगढ़, फतेहपुर, सीकर, सरदारशहर आदि क्लबों के सदस्य एवं पदाधिकारियों ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here