चूरू। सनसिटी रिर्सोट में टैंट लाईट डीलर एसोसिएशन की जिला स्तरीय बैठक में जिला टैन्ट डैकोरेशन किराया व्यवसायी समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि जिन्दल, प्रदेशाध्यक्ष रासबिहारी जीवनी, प्रदेश महामंत्री पर्वत सिंह भाटी व वरिष्ठ उपाध्यक्ष अतुल शर्मा आदि ने कोरोनाकाल के दौरान अकाल मृत्यु को प्राप्त हुए टैन्ट व्यवसायी राजगढ के खींवकरण बोथरा को पुष्प् अर्पित श्रद्धाजंली गई। सभा में जिलाध्यक्ष पवन पिचलगिंया तहसील अध्यक्ष जुगल सैनी आदि ने आगन्तुको का अभिनंदन किया। इस दौरान सचिव सिकन्दर, उपाध्यक्ष मनोज अग्रवाल, पवन सैनी, मनफुल भाटीवाल, प्रदीप शर्मा, अलादीन , विनोद, सलीम, गजानंद गौड, राजगढ से राजकुमार, मांगीलाल, तारानगर गोविन्द, किशन सिंह, अजीत, सलीम, रतनगढ के पुर्ण, संजय एवं कैटरींग यूनियन से अध्यक्ष गणेश शर्मा, सानु, राजवीर, कमले, योगेश , सहबाज, व सुशिल शर्मा सदस्य मौजूद थे