शहर के विभिन्न वार्डें की समस्याओं को लेकर किया विरोध प्रदर्शन

0
274

चूरू। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष अख्तर खान के नेतृत्व में नगर परिषद के आगे शहर के वार्डों की समस्याओं को लेकर आयुक्त को ज्ञापन देने गये तो वहां पर आयुक्त नहीं मिलने पर आयुक्त कार्यालय के आगे ज्ञापन की कॉपी चस्पा कर मोर्चा के पदाधिकारियों ने विरोध प्रदर्शन किया। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष अख्तर खान ने बताया कि अगुणा मोहल्ला के रास्ते में पानी जमा होने के कारण हमारे लोगो को जनाजे को ले जाने काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। आस पास रहने वाले लोगो का घर से निकलना मुश्किल हो रहा है। वार्ड संख्या 40 के आमजन को कॉफी परेशानियों का सामना कर पड़ता है। वार्ड संख्या 2, 3, 4, में बारिश के कारण आमजन के घरो में गंदा पानी चला जाता है तथा र से निकलना मुश्किल हो रहा है। गंदे पानी की निकासी हेतु पानी की मोटर ज्यादा संख्या में लगाकर समस्या का हल करें। वार्ड संख्या 58 व 59 में बरसात के पानी से आस पास रहने वाले लोगो का घर से निकलना मुश्किल हो रहा है व वार्ड की सफाई हेतु सफाईकर्मी एव टेक्टर ट्राली समय पर नहीं आ रहे। वार्ड के मुराद एलमाण ने बताया कि वार्ड की हालात दयनीय है। वार्ड संख्या 20 में गंदा पानी जमा रहता है यहां मुख्य मार्ग मेडिकल कॉलेज के आने जाने के रास्ते में बारिश का पानी जमा होने के कारण आमजन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सड क पर बड़े- बड़े गढढे हो चुके है। नगर परिषद को अल्पसंख्यक वार्डों की अनदेखी करने पर आने वाले दिनों में बहुत मंहगी पडने वाली है।6 सैनिक बस्ती वार्ड 14 का भी यही हाल है। यहा के आसिफ खान ने बताया कि सड़क और नालिया नही बनी हुई है। और सडक टुटी हुई है। जिसके कारण रास्ते में पानी एकत्रित हो जाता है। इस समस्या का हल जल्दी से जल्दी करने का श्रम करें। मुस्लिम मोहल्लो की सडके व नालिया साफ नहीं होती है। धोबियो के चोराहे से तोकिर हस्न दरगाह तक मुख्य सड़क की साफ सफाई नहीं होती है। नगर परिषद की तरफ से 10 वार्ड पूरे प्रभावित होते है। कृपया हमारे मोहल्लो की तरफ ध्यान देवे । पिछले दिनो वार्ड संख्या 11 व 17 की समस्या से अवगत करवाया गया था परन्तु अभी तक काई कार्यवाही नहीं की गई है। इरशाद भाटी व आसिफ लुहार को सभापति ने विश्वास दिलाया था कि जल्दी ही समस्या का हल हो जायेगा। लेकिन अभी तक कोई हल नही हुआ है। वार्ड संख्या 1, 2 में जमील निर्वाण का कहना है कि हमारे मोहल्ले के आम रास्ते एकदम खराब हालत में है और कोई भी सड़क पर आ जा नही सकता है। यहां पर पार्षद के पास जाते हैं तो बोलते है कि सभापति काम नहीं करती है। यहां पर सीवर लाइन के कारण गंदा पानी मोहल्ले में जमा रहता है। इस अवसर पर इमरान शौकत खान दिलावरखानी, भाजपा नगर मण्डल अध्यक्ष सुरेश सारस्वत, मण्डल अध्यक्ष दीनदयाल सैनी, भाजपा प्रवक्ता सुशील लाटा,शाहरुख खान, इरसाद भाटी, शाहरूख जोईया, बाबु भाई टेलर, जमील निर्बाण, आसिफ खान खानजानी, शरीफ सोंलकी, इमरान, शाहरुान खान, राशिद अंसारी, आमिर मण्डावरिया खुशी मोहम्मद, आदिल अंसारी, मोहसिन निर्बाण, इमरान कुरैशी, अल्ताफ निर्बाण, सोयब भाटी, इरसाद भाटी, इमरान निर्बाण, इस्लाम निर्बाण, खुशी निर्वाण, अयुब भाटी आदि ने विरोध प्रदर्शन किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here