नगरपरिषद की साधारण सभा की बैठक सम्पन्न

0
264

सभापति पायल सैनी की अध्यक्षता में नगरपरिषद की साधारण सभा की बैठक सम्पन्न , सात एजेण्डे पारित

चूरू। नगर परिषद की साधारण सभा की बैठक का आयोजन गुरूवार को सभापति पायल सैनी की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में प्रस्तुत दस एजेण्डो में से सात एजेण्डो को पार्षदो ने सदन में चर्चा के बाद पारित कर दिये गये। नगरपरिषद आयुक्त हेमन्त तंवर ने बताया कि बैठक में सेवानिवृत कर्मचारियो को पुनः नियुक्ति की पुष्टि, चैम्बर सफाई हेतु आवश्यक मशीन, उपकरण क्रय किये जाने की स्वीकृति एवं सफाई कार्य हेतु संचालित मय ट्रेक्टर एवं ट्रोली श्रमिक हेतु अतिरिक्त राशि दस लाख रूपये की प्रशासनिक एवं वितीय स्वीकृति पर विचार, सफाई श्रमिक उपलब्ध करवाने की 55 लाख रूपये की कार्योतर स्वीकृति के प्रस्ताव को निदेशालय भिजवाने पर विचार, कार्यालय परिसर में पडे नकारा सामान की नीलामी पर विचार एवं पार्षदो का वेतन भता बढाने की स्वीकृति संबंधित ऐजेण्डो को सदन ने पारित कर दिया। वहीं डोर टू डोर कचरा संग्रहण के मुददे पर सदन ने बताया कि फिलहाल कोरोना काल के कारण सभी लोग आर्थिक मंदी के दौर से गुजर रहे है ऐसे में मासिक यूजर चार्ज वसूलना न्यायोचित नहीं होगा जिस पर सदन ने ऐजेण्डो को स्थगित करते हुये यूजर चार्ज नहीं लिये जाने के निर्देश दिये। साधारण सभा की बैठक के सम्पन्न होने से पूर्व कोरोना काल के दौरान चूरू नगरपरिषद क्षेत्र के जितने भी महिला, पुरूष आदि कोरोना के चलते काल कल्पित हुये उन सभी दिवग्तो को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धाजलि दी गयी तत्पश्चात सभा के समापन की घोषणा की गयी। नगरपरिषद सभापति पायल सैनी ने समस्त उपस्थित सदस्यो का आभार व्यक्त किया। बैठक में पक्ष-विपक्ष के पार्षदगण उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here