नशे की लत से दूर रहे युवा — किशनलाल गहनोलिया

0
1019

चूरू। राजकीय बागला उमावि में लायन्स एवं लायनेस क्लब द्वारा सात दिवसीय सेवा सप्ताह के समापन समारोह पर नशामुक्ति अभियान के बारें में जानकारी देते हुए प्रधानाचार्य किशनलाल गहनोलिया ने कहा कि आज की युवा पिढ़ी को नशे की लत से दूर रहना चाहिए। नशे से दूर रहने पर युवा में उर्जा का संचार होता है। प्रभारी लायन शैलेन्द्र माथुर ने बताया कि नशामुक्ति, तम्बाकु सेवन तथा युवा जागरूकता अभियान के तहत क्लब अध्यक्ष बालकिशन राजगढ़िया की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में डीबी अस्पताल के मानसिक विशेषज्ञ डाॅ.सुभाष चैहान ने बच्चों को विभिन्न उपयोगी की जानकारी दी। कार्यक्रम प्रभारी लायनेस अंशु प्रधान व लायन्स सचिव सीपी खत्री आदि ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में अनुराग बाघ, पंकज चैमाल, सुनील रंजन टकणेत, बजरंग महनसरिया, दीनदयाल सैनी, लायनेस अर्चना मिश्र, विजयलक्ष्मी पारीक आदि क्लब सदस्यों ने आयोजिकीय भूमिका निभाई।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here