आरजे हेल्पलाइन के युवा कार्यकर्ता आसिफ टीपू खान के जन्मदिन पर युवाओं ने किया रक्तदान
चूरू। रक्तदान के क्षेत्र में सक्रिय संस्था आरजे ब्लड हेल्पलाइन के युवा कार्यकर्ता आसिफ टीपू के जन्मदिन पर एक अनूठी पहल के रूप में मंगलवार को राजकीय डीबी जनरल अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 57 युवाओं ने रक्तदान किया।शिविर का शुभारंभ रिटायर्ड एडिशनल एसपी अयूब खान रिसालदार, सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय, हसन रयाज चिश्ती ने किया। इस मौके पर रिटायर्ड एसपी अयूब खान रिसालदार ने कहा कि रक्तदान अत्यंत पुण्य का कार्य है। आपका एक यूनिट रक्त किसी व्यक्ति की जिंदगी बचा सकता है। इसलिए व्यक्ति को अपने जीवन में नियमित तौर पर रक्तदान करना चाहिए। उन्होंने आरजे ब्लड हैल्पलाइन एवं आसिफ टीपू खान की सराहना करते हुए कहा कि चूरू क्षेत्र में सक्रिय युवाओं के कारण यहां के युवाओं में जागरुकता बढ़ी है तथा रक्तदान को लेकर भ्रांतियां कम हुई हैं।
सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय ने कहा कि मानव जीवन के लिए अनिवार्य रक्त को किसी कारखाने में नहीं बनाया जा सकता है। केवल मानव शरीर ही इसका एकमात्र स्रोत है। इसलिए हमें अधिक से अधिक रक्तदान कर लोगों की जिंदगी बचाने में अपना योगदान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोविड संकट के दौरान भी चूरू के युवाओं ने रक्तदान गतिविधियां इस प्रकार जारी रखी कि लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आए, यह अपने आप में एक बेहतरीन बात है।आरजे ब्लड हेल्पलाइन के संस्थापक अध्यक्ष अमजद तुगलक ने आयोजन की जानकारी देते हुए कहा कि अपने मंगल अवसरों को इस तरह के सामाजिक सरोकार से जोड़कर हम लोकमंगल का हेतु बन सकते हैं। उन्होंने चूरू क्षेत्र में संचालित रक्तदान गतिविधियों की जानकारी दी। सामाजिक कार्यकर्ता हसन रयाज चिश्ती ने युवाओं का हौसला बढाते हुए कहा कि रक्तदान से शरीर में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होती है तथा मानव शरीर प्राकृतिक रूप से इस रक्त ही बहुत जल्दी भरपाई कर लेता है। मुश्ताक खां ने आयोजकों की सराहना करते हुए कहा कि रक्तदान देश व समाज की सेवा का जोरदार माध्यम है।इस दौरान डॉ. अहसान गौरी, सचिन जांगिड़, शुभम मोटेका, प्रकाश कस्वां, बुद्धमल सैनी, सत्तार खान, नदीम खान, अहसान खान, सुभाष सैनी, ओमप्रकाश चैधरी, सोनू खान, मानवेन्द्र राठौड़, नितिन हटवाल, वसीम रतननगर, विक्रम, अमजद दिलवारखानी, इरफान खान, रफीक खान राणासर, सलीम खान पीथीसर सहित युवाओं ने रक्तदान किया। कार्यक्रम में मास्टर युनुस अली, डॉ.आरिफ खान, डॉ. साजिद चौहान, सचिन भाम्भू असलम खान दौलतखानी, नियाज खान, डॉ. गफार खान, विकास बेनीवाल, अमजद दिलवारखानी, इशाक खान रेनबो, इमरान खोखर, इरफान खान इलियासी आदि उपस्थिति रहे। ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. सुभाष धायल ने सभी रक्तवीरों एवं आयोजकों का आभार जताया।