ढंढेला ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन सौपा ज्ञापन
हनुमानगढ़।हिमांशु मिढा ग्राम पंचायत ढढेला के ग्रामीणों ने सोमवार को दोबारा जिला कलैक्टैट पर जोरदार प्रदर्शन कर जिला कलक्टर को फसल बीमा क्लेम दिलवाने व दोषियों के विरुद्ध सक्त कार्यवाही करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि कुछ दिन पूर्व भी ग्रामीणों द्वारा जिला कलक्टर को उक्त मामले में ज्ञापन दिया गया था परन्तु प्रशासन की ढिली कार्यवाही के चलते ग्रामीणों में व्याप्त रोष के दौरान सोमवार को पुनः ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में बताया कि ग्राम पंचायत ढढेला में बीमा क्लेम में हुई धाधलीबाजी की जांच करवाई गई है इसकी रिपोर्ट आने पर तुरन्त प्रभाव से मुंगफली फसल बिना जो दिखाकर उठाया गया है वो निराधार गलत है उसको निरस्त करवाकर जिन लोगों ने यह बीमा उठाया है उसे तरन्त प्रभाव से ब्याज व पैनल्टी सहित वसुल किया जाये व इस जगह मौठ, ग्वार का खराबा जो की वास्तव में हुआ है वो लागू करके सभी किसानो को ग्वार का बीमा क्लेम दिलाने की मांग की व दोषियों के खिलाफ तुरन्तु प्रभाव से गिरफ्तारी वारन्ट जारी करके गिरफ्तार करने की मांग की है। इस मौके पर पूर्व सरपंच प्रताप सिंह, रामजीलाल, तेजपाल शर्मा, साहबराम कड़वासरा, सुभाष ढढेला, मनफुलराम पूनियां, रतीराम, मोहर सिंह, जगदीश कड़वासरा, रोहिताश, रामप्रताप महायच, नरसीराम नन्देवाल, लुणाराम, गुगनराम, रामकुमार, हनुमान, गोपीराम, महावीर, मनोज, तेजपाल, रूपराम, सोहनलाल व अन्य ग्रामीण मौजूद थे।