जयपुर।महानिदेशक (जेल) राजीव दासोत ने सोमवार को राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान महानिदेशक (जेल) राजीव दासोत ने ‘रोड टु रिफॉर्म‘ पोस्टर भेंट किया। श्री मिश्र को उन्होंने इस दौरान सुधरे हुए कैदियों की पुर्नस्थापना के लिए जेल प्रशासन द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जानकारी भी दी।