सभापति पायल सैनी ने शहर में चल रहे सफाई कार्यो का किया निरीक्षण

0
344

चान्दनी चैक पर पानी की समस्या का किया समाधान

चूरू। आगामी मानसून और बरसात के मध्यनजर शहर में बरसाती पानी से आमजन को कोई समस्या ना हो इसके लिये नगरपरिषद सभापति पायल सैनी ने व्यवस्थाओ को पुख्ता करने की पूर्व तैयारी करते हुये रविवार शाम शहर के विभिन्न वार्डो में न केवल सफाई कार्यो का मौका निरीक्षण किया बल्कि बरसात के समय एकत्रित होने वाले स्थानो, बरसाती पानी से रूकने वाले नाले, नालियो आदि का भी निरीक्षण कर मौके पर ही संबंधित को आवष्यक कार्यवाही
करने के निर्देष दिये। पार्षदो की टीम के साथ निरीक्षण पर निकली सभापति पायल सैनी ने बताया कि बरसात से पूर्व शहर में स्थित बडे नालो व चैम्बरो की सफाई का कार्य नियमित रूप से करवाया जा रहा है। उन्होने बताया कि चान्दनी चैक में जहां पिछले कई वर्षो से पानी भराव की समस्या चल रही थी और बरसात के दिनो में आवागमन एकदम बाधित रहता था इस समस्या का समाधान युवा नेता नारायण बालान ने स्वयं वहां उपस्थित रहकर अपनी देखरेख में
करवया है। उम्मीद की जानी चाहिये कि आगामी बरसात के समय में इस क्षेत्र में यह समस्या नहीं रहेगी। इसी प्रकार उन्होने वार्ड 59, 60 व 1 से 3 में स्थित बडे नालो की जहां पिछले 8 वर्षो से सफाई नहीं हुयी थी जिसके चलते वे रूके पडे थे उनको भी उन्होने स्वयं मौके पर उपस्थित रहकर इनका सफाई का कार्य प्रारंभ करवाया। उन्होने आमजन से अपील करते हुये कहा है कि बरसात के मौसम को मध्यनजर अपने घरो एवं गलियो का कचरा नालियो में नहीं डाले ताकि जल भराव की समस्या उत्पन न हो। उन्होने कहा कि कचरा निर्धारित स्थान पर ही डाले। इस अवसर पर पार्षद चन्द्रप्रकाष सैनी, गौकुल शर्मा, कुलदीप तंवर, विमल शर्मा, मनीष खटिक, लोकेष सैनी सामाजिक कार्यकर्ता असलम खोखर, षिवकुमार शर्मा, आरिफ रिसालदार भी मौजुद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here