सामुदायिक अस्पताल भवन में कंसन्ट्रेटर किए भेंट

0
410

चूरू। उपनेता प्रतिपक्ष व चूरू विधायक राजेन्द्र राठौड़ के विधायक विकास कोष से 15 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर रतननगर पी एस सी को भेट किये जिसे डॉ अरविंद दरिया ने उपनेता प्रतिपक्ष के आवास पर ग्रहण किया। इस अवसर पर उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने वर्चुअली भेजे अपने संदेश में कहा कि जहाँ बीमार वही उपचार कार्यक्रम के तहत ये ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर प्रदान किये जा रहे हैं उन्होंने कहा कि इससे पूर्व 13 कंसन्ट्रेटर भामाशाहो द्वारा भी रतननगर को मिल चुके हैं वही पिछले दिनों लगभग 80 लाख के विभिन्न चिकित्सीय उपकरण रतननगर को उपलब्ध करवाये गए हैं राठौड़ ने कहा कि इस संकट की घड़ी में प्रत्येक व्यक्ति अपनी सामर्थ्य के अनुसार सहायता कर रहा है ।उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन की कमी से किसी भी व्यक्ति को काल कलवित नही होना पड़े इसके लिये चूरू के भामाशाह गौरीशंकर निर्मला देवी मंडवेवाला ट्रस्ट के तत्वावधान में चूरू के राजकीय भरतिया अस्पताल में अटल संजीवनी सयंत्र की स्थापना अपने आप मे ऐतिहासिक कदम है जिससे जरूरतमंद को 24 घंटे ऑक्सीजन की सप्लाई होती रहेगी । इस अवसर पर उन्होंने भगवान दास विजय कुमार सातरे वाला परिवार की भी प्रसंशा की जिन्होंने गरीब लोगों की चिंता के साथ साथ पशुओ के लिये तरबूज की व्यवस्था की। इस अवसर पर रतननगर मंडल अध्यक्ष पवन यादव ने बताया कि उपनेता प्रतिपक्ष की प्रेरणा से जल्द ही रतननगर में ऑक्सीजन सयंत्र का निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा । मण्डल महा मंत्री चंद्र प्रकाश शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य हरलाल सहारण, डॉ वासु देव चावला,रतननगर नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन सत्य नारायण सैनी, अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष अख्तर खान, अल्पसंख्यक मोर्चे के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रफीक कुरेशी, युवा मोर्चा के गोपाल बालान, ओम प्रकाश राजोतिया, भाजयुमो अध्यक्ष नवनीत शर्मा, जे पी पंचलंगिया, भूपेंद्र परिहार, असगर खान, मुकेश सिंह, मदन स्योपुरा, आदिल खान, राजेन्द्र गौड़, मंडल आई टी संयोजक अशोक तंवर आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here