2 महीने में लगा दिए 500 पौधे

0
286

हनुमानगढ़।(हिमांशु मिढा) युवा अगर ठान ले तो क्या नहीं कर सकता, इसे साबित किया है हनुमानगढ के कुछ युवाओं ने, कोरोना संक्रमण के दारै में लगभग 2 महीने के समय में 500 पौधे लगाकर अपना संकल्प पूरा किया।सर्व राव भाट समाज के युवा विनोद राव, सुनील राव, पवन राव, हनुमान राव व रामवकिल बिशनोई ने नई खुंजा व उसके आप पास सार्वजनिक स्थानों पर पौधारोपण किया।विनोद राव ने बताया कि वर्तमान में जो वैश्विक महामारी कोरोना चल रही है वह प्रकृति के साथ हमारे द्वारा किया गया खिलवाड़ है। उन्होने कहा कि अगर हम वक्त रहते अपनी जिम्मेवारी को नही समझे तो इससे भी भयानक स्थिति भविष्य में आ सकती है। उन्होने अमाजन से अपील करते हुए कहा कि आमजन को चाहिए वे ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाएं वह उनकी देखभाल करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here