भगवान महावीर कैंसर चिकित्सालय ने 20 ऑक्सीजन कॉन्सन्ट्रेटर उपलब्ध कराए

0
387

जयपुर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा को शनिवार को उनके राजकीय निवास पर भगवान महावीर कैंसर चिकित्सालय एवं अनुसंधान केन्द्र की वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीमती अनिला कोठारी एवं चिकित्सालय निदेशक मेजर जनरल एससी पारीक ने मुलाकात की एवं उन्हें कोविड मरीजों की सुविधा के लिए चिकित्सालय की ओर से 20 ऑक्सीजन कॉन्सन्ट्रेटर और 200 ऑक्सीमीटर उपलब्ध कराए।मंत्री डॉ. शर्मा ने श्रीमती कोठारी एवं भगवान महावीर कैंसर चिकित्सालय व अनुसंधान केन्द्र के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह केन्द्र सदैव जनसेवा के लिए तत्पर रहा है। इससे पूर्व चिकित्सालय की ओर से 12 मई को 50 ऑक्सीजन कॉन्सन्ट्रेटर राज्य सरकार को उपलब्ध कराए गए थे। चिकित्सालय अध्यक्ष श्री नवरत्न कोठारी की ओर से मुख्यमंत्री कोविड-19 राहत कोष में 11 लाख रुपए की सहयोग राशि प्रदान की गई थी।चिकित्सालय की सहयोगी संस्था कैंसर केयर की अध्यक्ष श्रीमती अनिला कोठारी ने बताया कि कोविड के दौरान 70 हजार से अधिक व्यक्तियों को भोजन, कच्ची बस्तियों में सुखा राशन व जरूरत की सामग्री तथा बेजुबान पशु-पक्षियों को दाना व चारा खिलाने का कार्य भी किया जा रहा है। चिकित्सालय निदेशक मेजर जनरल एससी पारीक ने बताया कि कैंसर अस्पताल होने के बाद भी इस अस्पताल में 40 बैड का कोविड वार्ड स्थापित कर संक्रमितों को उपचार सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here