जरूरतमंद लोगो को मास्क, सेनेटाइजर व खाने के पैकेट वितरण

0
777

चूरू। कोरोना महामारी से आहत मानवता की सेवा के लिए आमजन को राहत देने के प्रयास के अंतर्गत लोहिया महाविद्यालय के पास सर्व समाज द्वारा जनता रसोई की शुरुवात की गई।जनता रसोई की विधिवत शुरुवात चूरू डॉ. मनोज शर्मा, हसन रयाज चिश्ती व युवा नेता हेमंत सिहाग ने की। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी मनोज शर्मा ने आयोजको को साधुवाद देते हुए कहा कि इस महामारी के दौर में मानवता की सेवा ही परम धर्म है। कार्यक्रम संयोजक एन.एस.यू.आई के प्रदेश महासचिव आसिफ खान ने बताया कि सेवाभावी डॉ सुनील जांदू की प्रेरणा से इस जनता रसोई का आयोजन का फैसला लिया गया। आसिफ खान ने बताया कि कोरोना के पिछले दौर में सभी साथियों द्वारा जरूरतमंद लोगो को मास्क,सेनेटाइजर,व खाने के पैकेट वितरित किये गए।इस बार जनता रसोई के माध्यम से अस्पताल व आस पास की बस्तियों में पीड़ित मानवता की सेवा के लिए खाने के पैकेट, चाय, बिस्कुट, दूध वितरण का कार्यक्रम रखा गया हैं। जनता रसोई में भोजन निर्माण व वितरण कोविड गाइडलाइंस के अनुसार किया जा रहा हैं। इस अवसर पर ललित सुरोलिया, अशोक पंवार, वाहिद अली, सोएब खान, दीपेश शर्मा, इमरान खान, विकास मील उपस्थित रहे। सामाजिक कार्यकर्ता जाकिर खान ने आयोजको व अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here