जिला कलक्टर ने की कोविड प्रबंधन की समीक्षा

0
326

चिकित्सा व्यवस्थाओं को अधिक बेहतर करने के निर्देश

चूरू। जिला कलक्टर साँवर मल वर्मा ने शनिवार को कोविड प्रबंधन में जुटे प्रशासनिक एवं चिकित्सा अधिकारियों की बैठक ली और जिले में कोविड प्रबंधन की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। इस मौके पर उन्होंने प्रशासनिक एवं चिकित्सा व्यवस्था से जुड़े अधिकारियों से कहा कि वे आपसी समन्वय के साथ इस तरह से प्रबंधन करें कि कोविड-19 के दौरान ज्यादा से ज्यादा रोगियों को बेहतरीन सेवाएं दे सकें। उन्होंने कहा कि अस्पतालों में यह सुनिश्चित किया जाए कि ऑक्सीजन का समुचित सदुपयोग होे, जिससे ज्यादा लोगों को लाभ मिल सके तथा कोविड वार्ड में अनाधिकृत व्यक्तियों का प्रवेश नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोविड रोगियों के लिए अस्पताल में एडमिशन-डिस्चार्ज पॉलिसी की समुचित पालना करें और देखें कि संसाधनों को बेहतरीन और फलदायी उपयोग हो। उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन, बैड, रोगियों आदि के बारे में भेजे जाने वाली सूचनाओं का संप्रेषण समयबद्ध और सही होना चाहिए। उन्होेंने कहा कि कोविड-19 प्रबंधन में किसी प्रकार की समस्या आती है तो उसे लंबित नहीं करें, संबंधित अधिकारी से चर्चा कर तत्काल उसका हल करें। उन्होंने हॉस्पीटल की पार्किंग व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने, कोविड केयर सेंटर व कोविड कन्सल्टेशन सेंटर का सुचारू संचालन करने व प्रचार-प्रसार करने, सांसद-विधायक निधि से स्वीकृत राशि का त्वरित उपयोग करने सहित विभिन्न मसलों पर विचार-विमर्श कर आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान एडीएम पीआर मीना, सीईओ सत्तार खान, एसडीएम अभिषेक खन्ना, सीएमएचओ डॉ मनोज शर्मा, पीएमओ डॉ एफएच गौरी, मेडिकल कॉलेज प्राचार्य गजेंद्र सक्सेना, डीआईओ लक्ष्मण सिंह चौधरी, एडिशनल सीएमएचओ डॉ बीएल सर्वा, डिप्टी सीएमएचओ डॉ देवकरण गुरावा सहित विभिन्न अधिकारीगण मौजूद थे।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here