राजस्थानी फिल्म देखने उमड़ रही दर्शको की भीड़

0
1117

चूरू। चन्द्र फिल्म प्रोड्क्शन के बैनर तले बनी फिल्म राजस्थानी फिल्म आपा नै तो बेटी बचाणी है घरेलू बॉक्स आॅफिस पर रिकॉर्ड कायम करने की ओर अग्रसर है। सफलतम दूसरे सप्ताह में भी टिकिट खिडकी पर दर्शको को अपार भीड़ देखने को मिल रही है। इसी क्रम में मंगलवार को मॉर्डन शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान की प्रशिक्षु छात्राध्यापिकाओं ने श्याम सिनेमा हॉल में फिल्म को लुत्फ उठाया। काॅलेज प्राचार्य डाॅ.धर्माराम सहारण ने बताया कि वर्तमान में प्रशासन के अथक प्रयास के बावजूद इस प्रकार की कुत्सित घटनाएं घट रही है। इस फिल्म के माध्यम से प्रशिक्षु छात्राध्यापिकाओं ने कन्या भूण हत्या की प्रभावी रोकथाम हेतु शैक्षिक सन्देश ग्रहण किया। महाविघालय की छात्राध्यापिकाएं समाज में नवीन जागुति लाने का प्रयास करेगी। इस असवर पर बी.एड.प्रभारी अम्बिका सहारण. डी.एल.एड.प्रभारी सरिता कंवर, उपाचार्य अशोक कुमार मीणा, भीवाराम पूनिया.राखी आदि उपस्थित थै। आपको बता दे कि इस फिल्म में चूरू के अनेक कलाकारों ने अभिनय किया है। निर्माता निर्देशक राजेन्द्र सिंह शेखावत भी फिल्म की सफलता से उत्साहित नजर आ रहे है और अपने आगामी प्रोजेक्ट पर फोकस किए हुए है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here