ऑक्सीजन प्लांट के लिए अब जिला कलक्टर दे सकेंगे अनुमति

0
579

चूरू। राज्य कोविड-19 से संक्रमित रोगियों की संख्या को देखते हुए राज्य सरकार के आदेश अनुसार राजकीय अस्पतालों में विभिन्न ट्रस्टों, स्वयंसेवी व सामाजिक संस्थाओं द्वारा ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना को जिला कलक्टर स्तर पर ही अनुमति जारी की जा सकेगी।जिला कलक्टर साँवर मल वर्मा ने बताया कि पूर्व में इसके लिए जिला कलक्टर की अनुशंषा पर राज्य सरकार द्वारा अनुमति जारी करने पर ही प्लांट लग पाता था लेकिन कोविड-19 संक्रमण के मध्येनजर आॅक्सीजन की बढ़ती मांग को देखते हुए अब यह व्यवस्था की गई है कि यदि जिले में विभिन्न ट्रस्ट, स्वयंसेवी एवं सामाजिक संस्था आदि आॅक्सीजन प्लांट अपने स्तर पर क्रय कर राजकीय चिकित्सालयों में स्थापित करने का अनुरोध करते हैं तो इस प्रस्तावों पर जिला कलक्टर स्तर से ही समयबद्ध एवं त्वरित रूप से स्वीकृति जारी की जाएगी। ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट की स्थापना के लिए जारी स्वीकृतियों की प्रति राज्य सरकार को प्रेषित की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here