चूरू। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत कोरोना संक्रमण को रोकने हेतु ग्राम पंचायतो में चलाये जा रहे जन जागरूकता अभियान के तहत शुक्रवार को सुजानगढ के लोढसर ग्राम पंचायत में सीईओ सत्त्तार खान ने जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि जन जागरूकता कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सबसे बड़ा हथियार है। यदि हमने जागरूक रहकर स्वयं को इस बीमारी से बचा लिया तो यह सबसे महत्त्वपपूर्ण बात है।इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य नौरंगलाल सीलू, विकास अधिकारी हरिराम चौहान, लोढसर सरपंच कन्हैयालाल शर्मा आदि उपस्थित थे।मिशन के जिला समन्वयक श्यामलाल शर्मा ने बताया कि अभियान के तहत ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम विकास अधिकारी, पंचायत सहायक, एएनएम, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी व स्वच्छग्रही द्वारा अंतिम छोर तक पहुँच कर सामुदायिक जागरूकता का प्रसार किया जा रहा है। साथ ही चिरंजीवी योजना का भी प्रचार-प्रसार कर नामांकन बढ़ाने के प्रयास किये जा रहे हैं। सोशल डिस्टेंस, मास्क लगाने के संदेश के साथ-साथ काढ़ा वितरण करवाया जा रहा है, जागरूकता रथ चलाये जा रहे हैं।