पीपुल यूनिटी संस्थान ने कच्ची बस्तियों में वितरित की सेनेटरी नेपकिन व लेडीज सूट

0
300

चूरू। पीपुल यूनिटी संस्थान चूरू द्वारा हनुमानगढ़ी के पास स्थित कच्ची बस्तियों मैं जाकर स्वाथ्य के प्रति जागरूकता करने हेतु महिलाओं को सेनेटरी नेपकिन एवं लेडीज सूट का वितरण किया गया। संस्थान के अध्यक्ष रघुनाथ खेमका ने बताया की संस्थान सरकार की योजना को किर्यान्वित करने हेतु कार्य करती रहती है। इसी के तहत आज कच्ची बस्तियों में जाकर महिलाओं को सेनेटरी नेमकिन वितरित की। इंजिनीयर सुरेश शर्मा ने कहा की इससे रोगो का बचाव होगा साथ ही उनको बेहतर स्वास्थ्य लाभ भी होगा। कार्यक्रम में आरिफ पीथीसर, सुभाष मेघवाल, प्रेम बगड़िया, प्रदीप सारोठिया, संजय सिंघानिया, मोहन भालेरीवाला आदि ने कार्यक्रम में सहयोगी भुमिका निभाई।

यह भी देखिऐ…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here