पुलिस लाइन में 17 बेड का बना कोविड केयर सेन्टर

0
696

चूरू। पुलिस लाइन में आपणी पाठशाला को पुलिस केयर हेल्थ सेंटर बनाकर सेन्टर का शुभारंभ जिला कलक्टर सांवरमल वर्मा व जिला पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस ने फीता काटकर किया। सेंटर में कोविड मरीजों के लिए 17 बेड की व्यवस्था की गई हैं। सेंटर में मरीजों के लिए पाईप लाइन से ऑक्सीजन की व्यवस्था की गई है। सेंटर में मरीजों के लिए मनोरंजन के लिए टीवी की व्यवस्था की गई है। सेंटर में चिकित्सको व एएनएम द्वारा कोरोना मरीजो का उपचार किया जायेगा। जिला कलक्टर सांवरमल वर्मा ने कहा कि इस संकट की घड़ी में राजकीय अस्पताल में बेड की कमी को देखते हुवे पुलिस विभाग जो ये सेन्टर खोला है, यह एक सराहनीय कदम है। इस बाहर से आये हुवे मरीज को परेशान नही होना पड़ेगा। एसपी नारायण टोगस ने कहा कि इस सेन्टर में पुलिस व पुलिस के परिवारों के कोरोना मरीजों का उपचार किया जायेगा। सेन्टर पुलिस के अधिकारी व जवान अपनी सेवाएं देंगे। पुलिस की इस पहल पर पुलिस व पुलिस के परिजनों को लाभ मिलेगा। इस अवसर पर एएसपी योगेन्द्र फौजदार ने सेंटर में पूरी व्यवस्था को दुरस्त किया। इस मौके पर एसडीएम अभिषेक खन्ना,सीईओ सत्तार खान, सिटी सीओ ममता सारस्वत, एसीएसटी सेल के डीएसपी हिमांशु शर्मा, डीएसपी ओमप्रकाश गोदारा, सीएमएचओ डॉ मनोज शर्मा, पीएमओ डॉ एफएच गौरी,डॉ साजिद , सदर थानाधिकारी अमित कुमार, आरआई रणवीर सिंह व सब इंस्पेक्टर उदयपाल आदि मौजूद थे।इस मौके पर प्रताप खान दिलवारखानी व नियाज दिलवारखानी ने 15 ऑक्सीजन रेग्युलेटर जिला कलक्टर व एसपी को सौंपे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here