चूरू। पिछले दिनों जारी हुए नीट परीक्षा के परिणाम में बूंटीया से निकिता सरावग के 720 में से 639 व अगुणा मोहल्ला से अस्मा रियाज खान के 720 में से 641 अंक प्राप्त करने पर एनएसयूआई द्वारा प्रतीक चिन्ह भेंट कर अभिवादन व सम्मान किया। एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव आसिफ खान ने बताया कि सामान्य परिवार से आने वाली बेटियों ने अपने परिवार, गांव व मोहल्ले का नाम रोशन किया है और यह हम सब के लिए बड़े ही गर्व की बात है और एनएसयूआई परिवार हमेशा ऐसी प्रतिभाशाली बेटियों के सम्मान के लिए उनके साथ खड़ी है। युवा नेता अशोक पंवार ने भी निकिता सरवाग व अस्मा रियाज खान को शुभकामनाएंे दी। इस दौरान मौसिम खान, नवीन जांगिड़, नौशाद खान, नदीम राईन व परिवार जन उपस्थित रहे।